Search

सर्जिकल स्ट्राइक- बालाकोट हमला हुआ भी या नहीं...तेलंगाना सीएम ने सेना की कार्रवाई पर सवाल उठाया, पुलवामा हमले पर मोदी सरकार को घेरा

Hydwerabad : लोकसभा चुनाव के बीच पुलवामा आतंकी हमले और बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर फिर राजनीति शुरू हो गयी है. लगातार विपक्ष के नेता इस पर सवाल उठा रहे हैं. अब तेलंगाना के मुख्यमंत्री कांग्रेस नेता रेवंत रेड्डी ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले को लेकर मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा किया है.     ">https://lagatar.in/category/desh-videsh/#google_vignette">

         नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पुलवामा हमला आईबी और इंटेलिजेंस के फेल होने की वजह से हुआ

रेवंत रेड्डी ने आरोप लगाया कि पुलवामा हमला आईबी और इंटेलिजेंस के फेल होने की वजह से हुआ. कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने उस पर कुछ नहीं किया है. उसके बाद खबर आयी कि सर्जिकल स्ट्राइक की गयी. उन्होंने कहा, सर्जिकल स्ट्राइक हुई भी या नहीं, पता नहीं. आरोप लगाया कि सर्जिकल स्ट्राइक का भाजपा ने फायदा उठाया. रेवंत रेड्डी ने पुलवामा हमले के बाद की गयी बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक पर भी संदेह किया. कहा कि सुरक्षा चूक की वजह से पुलवामा हमला हुआ.

दिग्विजय सिंह ने भी सर्जिकल स्ट्राइक पर संदेह जताया था

रेवंत रेड्डी से पूर्व कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने भी सर्जिकल स्ट्राइक पर संदेह व्यक्त किया था. कई विपक्षी नेताओं ने मोदी सरकार से सर्जिकल स्ट्राइक- बालाकोटस्ट्राइक से जुड़े सबूत पेश करने को कहा था. दिग्विजय सिंह ने कहा था कि ये लोग सर्जिकल स्ट्राइक की बात करते हुए कहते हैं कि हमने इतने लोगों को मार गिराया. मगर इसका सबूत नहीं देते. ये लोग(भाजपा) सिर्फ झूठ के पुलिंदा पेश कर राज कर रहे हैं.

पुलवामा हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए थे

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी (2019) के दिन सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकियों ने आत्मघाती हमला किया था. हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गये थे. मोदी सरकार ने इसके जवाब में कार्रवाई की. भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने बालाकोट (गुलाम कश्मीर) में आतंकियों के कैंप को निशाना बनाया था. [wpse_comments_template]